।जीवन में सफल कैसे बने।

....आप भी कर सकते हैं.... "इस धरती पर येसा कोई इंसान न्ही होगा जो कुछ बडा नहीं करना चाहता।हर इंसान चाहता है कि उसे वो तमाम सुविधाएं मिले वो एक ऎसे जिंदगी जिए जो किसी ने आज तक जिया नहीं हो। 17 से 22 साल तक ख्वाब बहुत अच्छे लगते है। लगता है कि जिंदगी में वो सारे मोकाम हासिल कर लेंगे जो हमने सपने देखे है लेकिन एक बार जैसे ही ग्रेजुएशन खत्म होता है हमें जिंदगी की असली सच्चाई समझ में आती है। हमें पता चलता है कि ये जिंदगी सोचने में कुछ और, और असलियत में कुछ और है और हम भी लग जाते है जिंदगी की जद्दोजहद में उसी मेहनत में उसी हार्डवर्क में,जो सब लोग कर रहें हैं और चलने लगते है और एक भिडचल मै आप जानना चाहते हैं कि जिंदगी के जंग को कैसा जीता जाएं,कैसे वो तमाम मुकाम हासिल किए जाएं जो हम अपनी जिंदगी में पाना चाहते हैं। तो आइए देखते है की जिंदगी में सफल कैसे हो और साथ ही साथ ये भी की जिंदगी को कैसे खुशनुमा तरह से जिया जाएं तो चलिए इस यात्रा की शुरुवात करते है। अपने आप को प्रश्न पूछिए कि जिंदगी को खुशनुमा से जीने के लिए आप एक ...